हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड मानस पाठ व भंडारा संपन्न
नैनी(प्रयागराज)। श्री संकट मोचन मानस समिति के तत्वाधान में बुधवार एवम गुरुवार को श्री संकट मोचन प्राचीन मंदिर दुर्वाणी नगर नैनी प्रयागराज में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर अखंड रामायण पाठ,पूर्णाहुति एवम भंडारे का आयोजन किया गया। पांच अप्रैल को अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ और आज गुरुवार को समापन कर साथ प्रसाद वितरण व भंडारा आयोजित किया गया। जिसमे देर रात तक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गोविंद सिंह चौहान, नारायण प्रतिहारी, एड. आर के तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा।