Logo

हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाने चिलबिला हनुमान मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

हनुमान जी महाराज सदैव रहते हैं भक्तों के साथ करते हैं कल्याण: रोशनलाल उमरवैश्य
प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव भक्तों ने बड़े धूमधाम से मनाया। मंदिर व मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया था। भक्त सुबह से ही हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाने के लिए आतुर थे। भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। वहीं महिला मंडल ने हनुमान जी महाराज के जन्म पर सोहर गाकर बधाई दी। शाम को भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन अर्चन कर आरती उतारी। हनुमान जी महाराज से प्रार्थना है की आजीवन आप अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद हम सब पर सदैव बनाए रखे और आपके चरण शरण में रहकर  हम सब आपकी सेवा करते रहें। हनुमान जी महाराज आज आपने जन्मोत्सव के दिन विश्व का कल्याण हो यही वरदान देने की कृपा करें। जन्मोत्सव मनाने में भक्त विवेक कुमार उमरवैश्य, बजरंग लाल, राम गोपाल, कपिल देव, प्रमोद कुमार,सूरज उमरवैश्य, आशीष कुमार, सनी, सोनू, विवेक यादव, दिनेश कुमार, मोहनलाल, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, राजू आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.