हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा , हुआ भंडारा
शमशेरगंज-प्रतापगढ़ l स्थानीय बाजार में हनुमान जन्मोत्सव पर बाबा नर्बदेश्वर धाम में सुंदरकांड आरती प्रसाद वितरण के बाद हनुमान भक्तों द्वारा शोभयात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा की शुरुआत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख पद राकेश सिंह द्वारा हनुमान भक्तों को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित करने के बाद ध्वज फहरा कर शुरुआत यात्रा की शुरुआत बाबा नर्वदेश्वर धाम, पुरानी बाजार, सगरा चौराहा होते हुए पहाड़पुर तिराहा पर समापन किया गया शोभायात्रा डीजे के भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए खूब नृत्य किया तथा शोभा यात्रा के मध्य में हनुमान जी की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, शिव पार्वती की झांकी को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होते रहे । शोभायात्रा में भक्तों के लिए प्रसाद, शरबत ,स्वल्पाहार से स्वागत किया गया तथा जगह जगह हनुमान जी तथा अन्य देवी-देवताओं की भक्तों ने आरती भी उतारी इस अवसर पर भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख पति डॉ राकेश सिंह ने कहा कि हनुमान जी की सेवा करने से सभी कष्टों का निवारण हो जाता वह हमारे आराध्य देवता हैजो सर्वशक्तिमान है । सुरक्षा की कमान लीलापुर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने पूरी टीम के साथ संभाले रखी और यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया उपस्थित लोगों का स्वागत समाजसेवी संजय शुक्ला ने किया इस अवसर पर प्रदीप सिंह सरदार इंद्रजीत सिंह ग्राम प्रधान श्याम जी जायसवाल ,रामजी जायसवाल ,नितेश सिंह बीरू, अभय सिंह मुन्ना , सर्वेश जायसवाल ,रवि जायसवाल कृपाशंकर जायसवाल मनोज सिंह प्रदीप तिवारी अनूप त्रिपाठी ,सुरेश मिश्र मदन,रामसूरत तिवारी , उमाशंकर, मानिक चंद जायसवाल ,बृजेश शुक्ला हिंदुस्तानी, नागेंद्र भूषण शुक्ला साहब शुक्ला ,मोटू शुक्ला सहित क्षेत्र के भक्तों की मौजूदगी रही।