काम न करने पर जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर
लीलापुर प्रतापगढ़। काम न करने पर पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी। पीड़ित ने दी थाने में तहरीर, कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने की पुलिस अधीक्षक से फरियाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेजगढ़ गांव निवासी सूरज सरोज पुत्र विजय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बोझ न ढोने के कारण पड़ोसी पुरवा पूरे आचार्य गांव के मोहम्मद इरशाद सुत मोहम्मद सोहराब ने चार अप्रैल को दोपहर लगभग एक बजे फोन कर बोझ न ढोने को लेकर गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दो से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से की कोई कार्यवाही न होने के कारण पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र देकर न्याय व कार्यवाही की मांग की है।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांचो परांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।