मिक्सर मशीन की ठोकर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त
विद्युत लाइन व सड़क पर आवागमन बाधित
कुंडा प्रतापगढ़। मिक्सर मशीन लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टक्कर मार दी। जिससे पोल व लाइन क्षतिग्रस्त हो गई तथा आवागमन बाधित हो गया। मानिकपुर नगर व थाना क्षेत्र के मानिकपुर गोतनी रोड पर दौरी बाग के पास मिक्सर मशीन को लेकर तेज रफ्तार से जाता हुआ ट्रैक्टर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नगर क्षेत्र में बिजली का प्रकाश देने के लिए लगे पोल में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त हो जाते ही, सूचना पर तत्काल पावर हाउस से लाइन काट दी गई तथा सड़क पर आवागमन भी बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर समेत मिक्सर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है।