बजरंगबली की आराधना करने से दुखों का अंत और विजय की प्राप्ति ःपुजारी
श्री रामचरित मानस पाठ एवं भण्डारे का आयोजन
मान्धाता प्रतापगढ़ । देल्हूपुर थाना क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम सभा में विराजमान हनुमान जी के मंदिर पर रामचरितमानस का पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर के पुजारी बाबा लल्लू रामदास द्वारा किया गया।वहीं रामचरितमानस की चौपाइयों को सुनकर जहां भक्त भावविभोर हो गए तो भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने अपने आप को पुण्य का भागीदार बनाया सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक कर्ता पुजारी बाबा लल्लू रामदास एवं उनके पुत्र राधेश्याम ने बताया कि हनुमान जी का स्थापना सन 2001 में हुआ था उस समय बांस और पन्नी से छाए टटरे में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा था।धीरे-धीरे ऐसे कई वर्ष बीत गए।कुछ सालों बाद हनुमान जी की कृपा हुई और उनका भव्य मंदिर निर्माण हुआ।साथ ही साथ यह भी बताए की जो भी हनुमान जी की पूजा व आराधना करता है वो सदैव दुखों से मुक्त होता है और हर जगह विजय प्राप्त करता है।ऐसे में जिन-जिन लोगों की मुरादे अधूरी रही!यहां मंदिर पर आने से उनकी हर मुराद पूरी हुई।नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर निर्माण के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।रविवार के दिन से श्री रामचरितमानस अखंड पाठ प्रारंभ होकर सोमवार पूर्णाहुति हवन हुआ और मंगलवार की शाम को विशाल भंडारे का समापन हुआ।गांव के लोगों ने हनुमान जी के भंडारे में जो भी हो सका अपना-अपना सहयोग राशि दिए व हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।