महेशगंज पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा, गैर प्रान्त से लेकर आस-पास के इलाके में फैला था चोरों का आतंक
कुंडा प्रतापगढ़। गैर प्रान्त से लेकर आस-पास के इलाके में चोरी और लूट से अपनी दहशत फैलाने वाले चोरों के गैंग का महेशगंज पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन चोरों को चोरी के सामान के धर दबोचा है।जब कि चोरों के अन्य साथी पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस अन्य आरोपियों की भी खोजबीन कर रही है।
बाघराय और मुम्बई सहित महेशगंज इलाके में अपनी चोरी और लूट से इलाके में दहशत फैलाने वाले एक समूचे गिरोह को महेशगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब सवा आठ बजे गोपालापुर गांव के पास बनी नहर की पुलिया से धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप चार्चर सहित, दो आईफोन, दो एंड्रॉयड फोन, 27 की पैड वाला मोबाइल,14 मोबाइल कवर, 45 टेम्पर ग्लास, एक ब्लूटुथ, एक चोरी की भैंस तथा चोरी का सामान बेंचने से बचे 2140 रुपया नगदी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि 8 जनवरी को हुई अहलादगंज में संगीता की भैस की चोरी, 26 अगस्त 2022 को प्रधान झींगुर के कमरे में हुई चोरी, 30 दिसम्बर 2022 को ग्राम गिस्था में राम लषन पटेल की बकरी चोरी, गोपालापुर निवासी अनिल निर्मल से उसी तिथि को मोबाइल और लैपटॉप से भरा बैग की चोरी, अप्रैल 2022 में बाघराय इलाके के बिहार देवर पट्टी में मोबाइल की दुकान में लूटपाट तथा मुम्बई में आईफोन की चोरी करने को चोरों ने पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया है। पुलिस ने सोनू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र रामम विशाल, निवासी महाराजपुर थाना बाघराय तथा महेशगंज इलाके के झींगुर गांव के रहने वाले शुभम यादव, सत्यम यादव पुत्रगण श्री कृष्ण यादव, करन सरोज पुत्र राकेश, पंकज यादव पुत्र शिवपूजन निवासी डीगूर सिंह का पुरवा को गिरफ्तार करके उनका चालान कर दिया है। आरोपियों के पास मिली चार बाइकों को पुलिस ने एमबी एक्ट में चालान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि चोरों के साथ में रहे उनके अन्य सात साथी मौके से पुलिस को देखकर फरार हो गए हैं। पुलिस भागे हुए सभी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।