खाते में नहीं गया पैसा, स्वेटर, टोपी पाकर खुश नजर आए छात्र
जोगापुर कंपोजिट स्कूल के टीचर की अनूठी पहल
बीबीएफजी और रोटरी क्लब सेन्ट्रल का मिला सहयोग
प्रतापगढ़। किन्हीं कारणों से जिन छात्र और छात्राओं के खाते में ड्रेस का पैसा नहीं जा पाया है। जाड़े के मौसम में स्कूल आने में उन्हें आ रही दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए जोगापुर कंपोजिट स्कूल सदर के सहायक अध्यापक टीचर राजेश कुमार ने उनके लिए स्वेटर, मोजा और टोपी का इंतजाम कर एक अनूठी पहल की है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी और रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल से इन सभी चीजों की व्यवस्था कराई। बेसिक के कुछ स्कूलों में किन्हीं कारणों से ड्रेस खरीदने की पूरी धनराशि नहीं पहुंच पाई है। इसकी वजह कहीं कहीं आधार और बैंक खाते में त्रुटि बताई जा रही है। हालांकि जिन बच्चों को पैसा मिला भी है। उनके अभिभावक खरीदने नहीं रहे हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए कंपोजिट स्कूल जोगापुर के टीचर राजेश कुमार ने छात्रों की मदद को सामाजिक सहभागिता की सोचा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सामाजिक कार्य कर रही संस्थाओं के लोगों से संपर्क साधा। जिसमें बीबीएफजी की तरफ से स्वेटर और रोटरी क्लब की तरफ़ से टोपी और मोजा देने को राजी हो गया। जिसको गुरूवार को स्कूल के चिन्हित छात्र और छात्राओं को वितरित किया गया। आगे भी जरूरतमंदों को दिया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।