रेलवे संपत्ति का वारंटी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ । रेलवे संपत्ति की चोरी के आरोप में फरार चल रहे वारंटी अपराधी नसीर को रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को जोगापुर काशीराम कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर के अनुसार नसीर 2006 से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट थ्री आरपी यूपी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ हैं। जमानत पर बाहर आया था। कोर्ट में पेशी पर नहीं जा रहा था। अदालत से उसके खिलाफ वारंट था। खास बात यह है कि नसीर के तीन पते रानीगंज, जैन गली और काशीराम कालोनी था। इस चक्कर में आरपीएफ घनचक्कर बनी थी।