नेवादा स्कूल में ताला तोड़कर हजारों की चोरी
लोकमित्र ब्यूरो
होलागढ़(प्रयागराज)। प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा स्कूल के गेट,चैनल,आलमारी और लाकर का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर सोलर पैनल की दो बड़ी बैटरी, एक सिलेंडर, कई सरकारी अभिलेख आदि चुरा ले गए।दूसरे दिन सुबह स्कूली बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि कई ताला टूटा हुआ था।इंचार्ज सरला ने 112 न0 और होलागढ़ पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। पुलिस मौके की जांच करने में जुट गई है।हलाकि विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका विभा पांडेय को चार्ज न देकर कनिष्ठ शिक्षिका सरला को इंचार्ज बनाने को लेकर भी स्कूल में विवाद बना हुआ है। उधर पुलिस इस मामले को गम्भीरता से इसलिए भी ले रही है क्योंकि यह गाँव ब्लाक प्रमुख और पूर्व ब्लाक प्रमुख का है।