Logo

एक कन्टेनर में लदे 21 मवेशियों में एक की मौत

लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज (प्रयागराज)।
नेश्नल हाईवे पर हुए दर्जनभर ट्रकों की भिड़ंत में पुलिस ने एक कन्टेनर से 21 मवेशियों को बरामद किया। जांच पड़ताल में एक की मौत कन्टेनर के अंदर हो चुकी थी। बचे हुए मवेशियों को गाड़ी से उतार कर पास के ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया। मरे मवेशी का पशुचिकित्सा अधिकारी से पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे गड्ढ़ा खोद कर गाड़ दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने चालक, खलासी और वाहन स्वामी को हिरासय में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.