एक कन्टेनर में लदे 21 मवेशियों में एक की मौत
लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज (प्रयागराज)। नेश्नल हाईवे पर हुए दर्जनभर ट्रकों की भिड़ंत में पुलिस ने एक कन्टेनर से 21 मवेशियों को बरामद किया। जांच पड़ताल में एक की मौत कन्टेनर के अंदर हो चुकी थी। बचे हुए मवेशियों को गाड़ी से उतार कर पास के ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया। मरे मवेशी का पशुचिकित्सा अधिकारी से पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे गड्ढ़ा खोद कर गाड़ दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने चालक, खलासी और वाहन स्वामी को हिरासय में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है।