Logo

तिरंगा यात्रा रोकने वाली भाजपा ने गांव-गांव झंडे का किय अपमान

सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र में बीते वर्ष भाजपा किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर से पार्टी के तिरंगा यात्रा को रोकने में लगी थी। आज घर-घर तिरंगा फहराकर झंडे की क्या दशा हुई है, यह किसी से छिपा नहीं है। वह आज जयसिंहपुर के बेलहरी में आयोजित रणविजय यादव “हीरो”की पुण्यतिथि पर पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहा कि हीरो ने पार्टी के लिए शहादत दी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अनूप संडा ने कहा हिंदुस्तान की एक प्रतिशत आबादी के हिस्से में 40 प्रतिशत दौलत है। गौतम अडानी पर यदि दो प्रतिशत टैक्स ले लिया जाए तो 50 लाख शिक्षकों का एक साल का वेतन दिया जा सकता है। उन्होंने एक शेर के जरिये तंज किया कि “जिसे प्यास कम उसे दम पे दम-जिसे प्यास है उसे कम से कम। साकिया तेरी बज्म का उसूल है कि मजाक है”। निवर्तमान प्रदेश सचिव बृजेश यादव ने कहा कि सरकार भुखमरी के आंकड़े पर चर्चा नहीं करती।न्यायपालिका में सुब्रमण्यम स्वामी के उस बयान का उन्होंने समर्थन किया जिसमें कहा है कि मोदी सरकार डमी जजों को नियुक्त करने की साजिश रच रही है। इस मौके पर सूर्यलाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो राम सहाय यादव,निवर्तमान प्रदेश सचिव बृजेश यादव, राजेश यादव,विधायक ताहिर खा, वैभव मिश्रा, पृथ्वीपाल यादव, रघुवीर यादव, महासचिव सलाहुद्दीन, मजहर हुसैन, दीपू श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, मस्तराम यादव, नन्हे राम निषाद, पूर्व विधायक भगेलू राम, प्रभात वर्मा, पप्पू यादव कटका, मकसूद आलम, रिजवान अहमद पप्पू, सैय्यद रहमान मानू, आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.