Logo

इविवि मामलाः यूजीसी ने लिया संज्ञान

शिक्षा मंत्रालय को कार्यवाही करने हेतु भेजा पत्र
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति की अवैध नियुक्ति, 400% शुल्क वृद्धि के विरोध में चल रहे आंदोलन तथा छात्र नेता अजय यादव सम्राट का दाखिला निरस्त किए जाने का मामला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने संज्ञान में लिया है। यूजीसी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही हेतु शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले कई सौ दिनों से उनकी नियुक्ति को लेकर चल रहा विवाद देश के सबसे बड़े उच्च सदन राज्यसभा में गूंजा। छात्र नेता अजय सम्राट जो कि पिछले 2 सालों से कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अवैध नियुक्ति के खिलाफ निरंतर आंदोलन कर रहे हैं इसी कारण अजय सम्राट का दाखिला भी निरस्त कर दिया गया। जिसके चलते छात्र नेता अजय सम्राट ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पत्र लिखा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने गंभीरता से इस मुद्दे को संज्ञान लिया और शिक्षा मंत्रालय को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.