कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे
नैनी प्रयागराज । इन दिनों लगातार चल रहे शीतलहर एवं भीषण ठंड को देखते हुए नैनी के गंगापुरम निवासी पवन कुमार यादव उर्फ सोनू (समाजसेवी) के द्वारा शुक्रवार को शाहजी के पूरा गांव में गरीबों के बीच जाकर तकरीबन 500 लोगों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उन्होंने कहा, कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है। उनके द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने काफी सराहना की। इस दौरान उनके साथ रमेश मिश्रा, मनीष गुलाटी, दीपक सिंह, बजरंग बहादुर यादव, मोहम्मद अनीश खान, गोविंद पांडेय, इंदल यादव, रितेश शुक्ला, जे.पी यादव आदि लोग मौजूद रहे।