Logo

आवारा पशु के आतंक से किसान परेशान

0 हंसराजपुर और काशीपुर न्याय पंचायत में नहीं है गोशाला

लोकमित्र ब्यूरो
होलागढ़ (प्रयागराज)। होलागढ़ के दर्जनों गांव के किसान इन दिनों आवारा पशु के आतंक से जूझ रहे है।शीत लहर की कड़ाके की ठंढ में किसान रात भर जाग जाग कर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। मगर ये आवारा पशु है कि मानते ही नहीं। दिन में मारधाड़ की डर से ये आवारा जानवर रात में खेतों में झुंड के साथ निकलते हैं।मगर फिर भी हो हल्ला और मारधाड़ से फसलों को नहीं चबा पाते तो रौंद ही डाल रहे है।किसानों ने बताया कि न्याय पंचायत हँसराजपुर और काशीपुर के किसी भी गांव में गोशाला नहीं बनाया गया है।पूर्व प्रधान रामेंद्र नारायण त्रिपाठी उर्फ गोपाल तिवारी ने बताया कीं इन क्षेत्रों में आवारा पशुओ की धरपकड़ भी सरकारी कर्मियों द्वारा महज खाना पूर्ति ही किया गया है।एक सरकारी कर्मी की मानें तो दहियावा और काशीपुर मेला ग्राउंड में सैकड़ो आवारा पशु हर दिन देखे जा सकते है।जानकारों की माने तो आवारा पशुओं से फसल बर्बादी के कारण आने वाले समय मे आर्थिक तंगी का होना निश्चित है।बता दें कि गत वर्ष पूरबनारा में आवारा पशु ने एक किसान को खेत मे ही पटक पटक कर मार डाला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.