Logo

संस्कार से मिलते हैं सेवा के जज्बे- राजू भैया

सोना भवन में भाजपा नेता द्वारा वितरित किया गया कम्बल
विधान सभा मे बूथ स्तर पर चलेगा कम्बल वितरण अभियान
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)।
भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने अपने आवास सोना भवन स्थित शीतला मंदिर परिसर में गरीबों को कम्बल बांटकर ,कहा कि यह अभियान पूरे क्षेत्र में चलेगा। जन सेवक राजू भैया ने कहा सेवा और सहयोग हमारे पूर्वजों के संस्कार की देन हैं। मैं इस मिशन का निमित्त मात्र हूँ। भाजपा नेता राजू भैया ने कोरोना महामारी में जो सेवा मिशन शुरू किया था, उसे बुधवार को कम्बल वितरण के जरिए गति दी है।उन्होंने कहा कि गरीबों के सहयोग का जो संकल्प लिया था यह उसी कड़ी का हिस्सा है।कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी से गरीबों के घरों के चूल्हे बुझ गए थे।रोजगार ठप पड़ गए थे और चारों तरफ अजीब सा सन्नाटा पसरा था।अपने ही लोग अपनो से दूरी बना रहे थे।विषम काल मे डीजीएस ग्रुप की टीम ने जान जोखिम में डालकर गरीबों की सेवा और सहयोग करके पीड़ितों और गरीबों का आशीर्वाद लिया।ऑक्सीजन के मुद्दे पर क्षेत्र में 51 हजार बृक्ष के संकल्प को पूरा करने के साथ, पौधरोपण की मुहिम चलती रही।ढंढ से बचाने के लिए हर साल अपने घर कुँवरपट्टी सोना भवन से कम्बल वितरण की शुरुआत कर क्षेत्र के हर गांव में सेवा टीम पहुंचेगी। कुंवरपट्टी के जय मां शीतला डीजीएस परिवार की तरफ से बुधवार इंद्र देव शुक्ला उर्फ राजू भैया द्वारा मां शीतला मंदिर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी 200 लोगों कंबल वितरित किया है। मौके पर विभव मिश्र, तीर्थ राज शुक्ल, पप्पू विश्वकर्मा, कल्लू यादव, विंध्यवासिनी मिश्र, अनुज मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.