टाइनी शाखा में हुई लूट के तीसरे दिन भी लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस..
लीलापुर, प्रतापगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में टाइनी शाखा मे हुई चौसठ हजार आठ सौ रूपये की लूट की घटना का खुलासा पुलिस घटना के तीसरे दिन भी नहीं कर सकी । हालांकि घटना के बाद से पुलिस कई संदिग्धो को थाने लाकर पूछताछ मे जुटी बतायी जाती है। पुलिस टाइनी शाखा से मिले सीसी फुटेज के आधार पर भी संदिग्धो का स्क्रैच तैयार कर खुलासे को लेकर हाथ पांव चला रही है। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें घटना के खुलासे मे लगी हुई है। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर भी नेशनल हाइवे से लगी बाजार में दिनदहाडे लूट की वारदात को लेकर खुलासे के लिए मानीटरिंग मे जुटे हुए देखे जा रहे हैं। वहीं पीडित टाइनी शाखा संचालक सलमान से भी पुलिस घटना के आरोपियो की सिनाख्त कराने मे भी प्रयासरत बतायी जा रही है। लीलापुर पुलिस ने सोमवार को दो संदिग्धो को थाने लाकर घटना के पहलुओं पर पूछताछ मे मशक्कत करती भी बतायी गयी। सूत्रो के मुताबिक लीलापुर पुलिस घटना के खुलासे के लगभग करीब भी आ पहुंची है। लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय ने हालांकि अधिकृत तौर पर किसी भी आरोपी को हिरासत मे लेने की पुष्टि नही करते दिखे। फिर भी सूत्रो के मुताबिक पुलिस के हाथ लगे संदिग्ध जल्द ही लूट की घटना का रहस्य उगल सकते है। दिनदहाडे बाजार मे लूट की घटना से व्यापारियों मे अभी भी गुस्सा बरकरार देखा जा रहा है।