पुलिस चौकी के पास ठेले वालों का कब्जा
लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। कस्बा पुलिस चौकी मुबारकपुर रोड के तिरमुहानी पर फ्लाईओवर के नीचे बनाई गई है। जिसमें कभी कोई बैठता ही नहीं। इसलिए फल की ठेलियां वाले तथा अप्पे वालों का अड्डा बन कर रह गया है। इसी प्रकार मुबारकपुर रोड सिकंदरा रोड पर अवैध वाहन अड्डे चल रहे हैं। वर्तमान सरकार का अवैध अड्डों का संचालन बंद करने का यहां पर कोई असर नहीं दिख रहा। ग्रामीण क्षेत्र के कोडापुर तथा मैलहन बाजार में अवैध वाहन अड्डों से जबरदस्त वसूली की जाती है। यह रकम कहां जाती है पता नहीं। इसी के चलते फूलपुर से कोडापुर 3 किलोमीटर का किराया 10 से 15 रुपए तथा 7 किलो मीटर मैलहन का किराया 20 से 25 रुपया गुंडई से वसूला जाता है। नए इंस्पेक्टर फूलपुर से ग्रामीणों को इस प्रथा पर रोक लगाने की काफी उम्मीद है।