Logo

जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार मे हुई दिनदहाडे चोरी

डेरवा प्रतापगढ । जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार मे डेरवा कुण्डा मार्ग पर जैद टेलीकाम मे दिनदहाडे चोरी की घटना का सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है जहा जैद मोहम्मद नामक ब्यक्ति जैद टेलीकाम के नाम से दुकान चलाता है वह दिन मे 1 बजे दुकान से बाहर पानी लेने गया तभी ऐक ब्यक्ति दुकान मे घुसकर तिजोरी से 40 हजार रूपये निकाल लिया और प्रार्थी जब पानी लेकर आया तो वह दुकान से निकलकर चला गया तो जैद ने दुकान की तिजोरी देखा तो पैसे गायब थे वह बदहवास बाहर भागा उस आदमी को खोजने लगा लेकिन वह भाग गया था तब तक आस पास के दुकानदार व सबलगढ प्रधान अफजल अंसारी आदि लोग इकट्ठा हो गये दिनदहाडे चोरी की घटना से अफरा तफरी मच गई भीड इकट्ठा हो चोरी की घटना की तहरीर थानाध्यक्ष जेठवारा को दी गई और अफजल अंसारी, जैद व कुछ अन्य ब्यक्तियो ने दुकान मे लगे सीसी टीवी कैमरे की मदद से चोर की पहचान किया और उसके घर महेशगंज थाना के गोडवा गांव पहुचे जिसे रास्ते मे ही उसे दबाेच लिया तो उस ब्यक्ति ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से दुकान से 40 हजार रुपये चोरी की बात कबूल किया और घर मे रखा होने की बात बतलाया तो उसके पास से बीस हजार दो सौ चालिस (20240 ) रूपये बरामद हुए और रूपये भागे दो अन्य साथियो के पास होने की बात कहा तद्पश्चात उसे लेकर लोग डेरवा चौकी पहुचे जहा चौकी इंचार्ज द्वारा पूछताछ की जा रही है खबर कवरेज के दौरान अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पाण्डे चोटिल हो गये उनके दोनों घुटनो मे चोट भी लग गई है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.