आत्मरक्षा शिविर का हुआ शुभारंभ
लोकमित्र ब्यूरो
नैनी (प्रयागराज)। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज में आज गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं हेतु छ: दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें कनक त्रिपाठी राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रशिक्षक के तौर पर रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो(डॉ )ओमप्रकाश ने किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को शारीरिक रूप से सफल होने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी सफल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को यह आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को कुशल बनाने हेतु भी संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कनक त्रिपाठी ने छात्राओं को आत्मरक्षा से संबंधित टिप्स के अंतर्गत फ़ेस पंच, मिडिल पंच, लोवर पंच एवं वार्म -अप करने के तरीके बताएं। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के की संयोजक डॉ.मंजु लता एवं सदस्य डॉ.कंचन, डॉ.निरूपमा यादव, डॉ.रफत अनीस, डॉ.होशिता गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.विजय प्रकाश यादव एवं सह -समन्वयक डॉ. रफत अनीस एवं शारीरिक शिक्षा के विभाग प्रभारी डॉ. भास्कर शुक्ल मौजूद रहे।