Logo

श्मशान घाट पर करोड़ों की लागत से बना शौचालय व मूत्रालय खस्ताहाल

लोकमित्र ब्यूरो
झूंसी (प्रयागराज)। नगर निगम जोन 8 के वार्ड नंबर 85 के श्मशान घाट पर बनाए गए करोड़ों की लागत से शौचालय का इन दिनों हाल पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है। जिससे लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है। बता दे नगर निगम के द्वारा लगभग कुछ वर्ष पूर्व बनाए गए शौचालय के गेट पर इन दिनों ताला लटकता दिख रहा है। लगाए गए तालो से साफ-साफ प्रतीत होता है कि यह शौचालय मात्र एक सरकारी कर्मचारी हेतु  ही निर्माणाधीन है। जहां आस पास के लोगों को शौच के लिए खुले में जाने पर विवश कर रहा है। वही जगह जगह बनाए गए मूत्रालय घरों में गंदगियों का अंबार लगा हुआ है। राज्य सरकार डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रमण बीमारियों से निपटने के लिए कमर कस ली, लेकिन कुछ ऐसे उनके कर्मचारी हैं जो उनका साथ देने में आनाकानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.