सांसद ने यातायात माह का शुभारंभ किया
लोकमित्र ब्यूरो
प्रयागराज । मंगलवार को यातायात माह नवम्बर- 2022 का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 सांसद रीता बहगुणा जोशी द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुभाष चौराहे से हरी झंडी दिखा दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र डॉ0 राकेशसिंह, जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर यातायात के नियमांे सुरक्षा और दुर्घटनों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला गया। इसमें लोगो को ट्रैफिक नियम का पालन और हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर रैपिडो की टीम ने माननीय सांसद जी, डीएम साहब और एडीजी साहब से जो लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे उनको हेलमेट दिया और यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बताया गया कि हेलमेट अवश्य लगाएं और सभी यातायात नियमों का पालन करें।