डीएम ने सरदार पटेल की जयंती पर माल्यार्पण कर दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री सोमवार को संगम सभागार में भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने संगम सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम सिटी मदन कुमार सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।