सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक
लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज (प्रयागराज)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर को भाजपाई सेवा पखवाड़ा के रुप में मना रहे हैं। जिसके तहत कठौआपुल स्थित श्रृंगवेरपुर धाम गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सात दिवसीय आयोजन को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने व निर्धारित कार्यक्रमों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए कार्यवाही बैठक का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, जल संरक्षण सहित कई अन्य कार्यक्रम होने हैं। बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैयालाल पांडेय ने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव के प्रति आगाह किया गया। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष चंदन शुक्ला, संचालन मंडल उपाध्यक्ष डा0 रमा त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अटल तिवारी प्रेम अम्बेडकर, सुरेन्द्र मिश्र, पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी, संजय गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल मुनीम जी, राकेश जगदीश पटेल, अभिषेक भट्ट, राहुल, बृजेश साहू, अजीत गुप्ता, विष्णु मिश्रा, रेखा भारती, तीरथ केसरवानी, संदीप मौर्या, दिलीप पुष्पाकर, बनवारी लाल मिश्रा, शिवशंकर पांडेय, राज कुशवाहा, सुनीता गौतम, अमित द्विवेदी, विनय अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।