जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक 17 सितम्बर को
प्रयागराज। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) भारतेन्द्र सिंह कंवर (अ0प्रा0) ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक 17 सितंबर को अपरान्ह 04.00 बजे संगम सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित की जायेगी। यह बैठक उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत की जाती है, जिसमें जिले के नामित पदाधिकारी एवं समस्त विकास खण्डों के भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपनी-अपनी समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखते हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन समस्याओं का निराकरण उसी समय या पत्राचार के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों से आग्रह करते हुए कहा कि उपर्युक्त आयोजन का अधिक से अधिक लाभ उठायें।