श्रृंगवेरपुरधाम में मॉ गंगा की आरती उतार मांगा आशीष
लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज (प्रयागराज)। शनिवार को श्रृंगवेरपुरधाम में पूर्णिमा तिथि पर जय श्रीराम सेवा समिति के द्वारा दिव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने की। इस अवसर पर स्थानीय तीर्थ पुरोहित, साधु संत एवं ग्रामीणो का जमावड़ा रहा। शनिवार भाद्रपद पूर्णिमा पर दिव्य गंगा आरती का आरंभ मां गंगा की प्रार्थना के साथ किया गया। भगवती गंगा को प्रणाम करते हुए भक्तो ने जयकारे लगाए। इसके पश्चात भगवती गंगा को श्रृंगार सामग्री के साथ साथ पुष्प अर्पित किए गए। जय हो गंगा मैया और हे ईश सब सुखी हो कि प्रार्थना वेद विद्वान और साधु संतों द्वारा की गई। माँ गंगा की आरती उतारकर भक्तो ने आशीष मांगा। समाज कल्याण के लिए पूजन अर्चना की गई। जय श्रीराम सेवा समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष प्रत्येक पूर्णिमा पर दिव्य गंगा आरती का आयोजन समिति के द्वारा की जाती है। भाद्रपद पूर्णिमा पर सायंकाल जयकारों और शंखनाद की गूंज से श्रृंगवेरपुरधाम गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर वैभव मिश्र, विमलेश त्रिपाठी, लाला तिवारी, ज्ञान शंकर मिश्र, दूधनाथ मिश्र, मोनू मिश्र, श्रवण कुमार त्रिपाठी एवं अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।