Logo

बड़ी धूमधाम से मनाया गया जैनों का क्षमावाणी का महापर्व

शहर के बाबागंज जैन मंदिर में क्षमा वाणी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया।  इस दौरान समाज के लोगों द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक किया गए एवं विश्व के तथा समाज के शांति के लिए शांति धारा किया गया। तथा 108 दीपों से महाआरती की गई। समाज के लोगो ने जाने अनजाने में हुई गलतियों की एक दूसरे से माफी मांगी। क्षमावणि का पर्व जैनियों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। इस पर्व के शुभ। अवसर पर सुबह से ही समाज के लोग मंदिर मे जुटने लगे। इस दौरान रतन जैन, प्रकाश जैन, रोहित जैन, आनंद जैन, अरविंद जैन, पारस जैन, राजू जैन,  दिपेश जैन, आकर्ष जैन , मंजू जैन, पूनम जैन, नगीना जैन, सिताब जैन, राजेश्वरी जैन,नेहा,पद्मावती,बेबी,आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.