राष्ट्रीय उन्नति का सशक्त माध्यम शिक्षा
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आज सत्येंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज राजापुर में विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में निबंध पोस्टर और व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन बालिका शिक्षा की अनिवार्यता राष्ट्रीय उन्नति विषय पर आयोजित किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर आयुषी और अंजली यादव व श्रेया पाण्डेय दूसरे स्थान पर प्राची और प्रांशी तथा तीसरे स्थान पर आंचल और स्नेहा मिश्रा रही बच्चों को पुरस्कृत करते हुए शिक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक सशक्त माध्यम है जिससे हम अपने कल को सुधार सकते हैं और इसी से हमारी राष्ट्रीय उन्नति भी संभव है आज साक्षरता का महत्व हमारे जीवन में उस प्रकाश की तरह है जो अंधेरे में एक दीपक के समान होता है हमें बालकों के साथ ही बेटियों को भी बढ़ने का मौका देना चाहिए क्योंकि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है वह भी विभिन्न क्षेत्रों में बेटों से भी अधिक अपनी कार्यकुशलता को प्रदर्शित कर रही हैं इस मौके पर श्री ओम प्रकाश पांडे सुनील कुमार मिश्रा पवन कुमार यादव सहित तमाम शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे