कुपोषण से निजात में जागरूकता अहम-डॉ नीरज
सीएचसी द्वारा चलाया गया साप्ताहिक जागरूकता अभियान
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोरों को दिए कई टिप्स
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। अंतर्राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत सीएचसी रामनगर में पोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया है। अधीक्षक डॉ नीरज सिंह पटेल के निर्देशन में स्वास्थ्य महकमे की टीम द्वारा हेल्थएंड वेलनेस सेंटर,स्वास्थ्य उपकेंद्रों और कॉलेजों में एक सप्ताह अभियान को गति दी गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन अधीक्षक डॉक्टर नीरज सिंह पटेल के दिशा निर्देशन और एवं आरकेएसके जिला कोऑर्डिनेटर मनु राय के मार्गदर्शन में बीते 1 से 7 सितंबर मनाया गया। पूरे सप्ताह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर , उपकेंद्रों एवं इंटर कॉलेजों में पोषण के प्रति ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार द्वारा किशोर एवं किशोरियों को जागरूक किया गया। इसके तहत आयरन की गोली लेने की सलाह दी गई एवं साफ सफाई एवं किशोरियों को मासिक के दौरान स्वच्छता के बारे में विशेष तौर पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम आयोजन में पहले दिन एचडब्लूसी रामनगर पर ,दूसरे दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरी, तीसरे दिन उपकेंद्र शिवपुरा , चौथे दिन एचडब्ल्यूसी उरुवा, पांचवें दिन शकुंतला देवी कन्या इंटर कॉलेज रामनगर, छठे दिन डोहरिया पर संपन्न हुआ है। पोषण सप्ताह समारोह के दौरान डॉ दुष्यंत सिंह ,डॉ अजीत सिंह, डॉ राममूर्ति यादव, डॉ रीता द्विवेदी, डॉ पूजा कुशवाहा एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जयसवाल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी, फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, एसटीएस अंकित पांडे ,एल टी नीरज दुबे, एलटी विनोद सिंह, एलटी बीके सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उमेश चंद्र, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विपिन चंद्र शुक्ला सहित केंद्र की पूरी टीम जुड़ी रही।