Logo

मालवीय जी के जन्मदिन पर स्वाथ्य शिविर आयोजित

लोकमित्र ब्यूरो 
हनुमानगंज ( प्रयागराज)। विकास खण्ड बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय जिरातमातन में पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को परामर्श व दवायें दी गई। रविवार को विद्यालय परिसर में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता पाण्डेय ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पं0 मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताये हुए रास्तें पर चलने का संकल्प लिया गया। स्वास्थ्य शिविर में शहर के जाने-माने डॉ0 सूर्यकांत ( स्किन स्पेशलिस्ट ) डॉ0 अभिषेक सिंह ( मनोरोग विशेषज्ञ ) डॉ0 दीपक द्विवेदी ( हड्डी रोग विशेषज्ञ ) व जनरल फिजिशियन ने शिविर में आये हुए 276 मरीजों को मुफ्त इलाज किया गया। इस मौके पर संघ के डॉ0 दीपक सर, नगर कार्यवाहक मनीष जी, डॉ0 गिरीश पांडेय, संजय तिवारी, राजेश वर्मा, अरविंद सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.