दलित उत्पीड़न व जानलेवा धमकी की रिपोर्ट दर्ज
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। सांगीपुर थाना की पुलिस ने कनेक्शन काटने के दौरान अवर अभियंता से गाली गलौज व मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एवं जानलेवा धमकी का मुकदमा पंजीकृत किया है। बताया गया कि घुइसरनाथ धाम पावर हाउस के जेई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह लाइनमैन के साथ रामगंज बाजार में चेकिंग करने निकले थे। उसी समय भोजपुर निवासी उमेश कुमार एवं चार अन्य लोगो ने जातिसूचक शब्दो में गाली देते हुए मारपीट किया था। साथ ही जानलेवा धमकी भी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।