आठवीं इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में यू०पी० व एम०पी० के खिलाड़ियों ने फिर से मारी बाजी।
रंगशाला इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पोखरा नेपाल में दिनांक 11 जून से 14 जून 2022 तक इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित आठवीं इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप मेंउत्तर प्रदेश के ठाकुर जय भद्र सिंह (चक्का फेंक , ओपन वर्ग, प्रथम स्थान), आदित्य सिंह , अर्पित सिंह (कबड्डी, सीनियर वर्ग, प्रथम स्थान), मोहम्मद अमन (हॉकी, जूनियर वर्ग, प्रथम स्थान) प्रियंका देवी (1500 मीटर दौड़, सीनियर वर्ग, प्रथम स्थान), रितिक त्रिपाठी (क्रिकेट, सीनियर वर्ग, प्रथम स्थान), आदर्श यादव (400 मीटर दौड़, जूनियर वर्ग, प्रथम स्थान), गौरव अग्निहोत्री (वालीबॉल,प्रथम स्थान), अंकित शुक्ला प्रियांशु सिंह विवेक सिंह (फुटबॉल, सीनियर वर्ग, द्वितीय स्थान) व मध्य प्रदेश के आदर्श जाट ने 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता जिले व प्रदेश समेत अपने देश का नाम रोशन किया है। आठवीं इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2022 के आयोजन सचिव श्री संतोष कुमार श्रेष्ठाता ने श्री अनूप निषाद जी संयुक्त सचिव आई०जी०एस०एफ० और श्री अनिकेत जायसवाल जी उपाध्यक्ष आई०जी०एस०एफ़० को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व खिलाड़ियों के कोच आदर्श प्रताप सिंह जी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।