Logo

तालाबों के सौन्दर्यीकरण को लेकर केन्द्रीय टीम ने किया मंथन

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक के बरीबोझ, कैथौला तथा रायपुर तियांई आदि गंावो से जुडी पुरानी झील तथा तालाबों का केन्द्रीय टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। टीम ने तालाब के सौन्दर्यीकरण को लेकर शासन द्वारा तैयार कराये जा रहे प्रस्ताव के मानकों का भी परीक्षण किया। टीम मे शामिल अफसरों ने तालाबों मे केंद्र सरकार द्वारा जन सहयोग के जरिए इसे जलमग्न बनाये रखने पर भी जोर दिया। अफसरों ने जल संरक्षण के लिए तालाबों के किनारे वृहद पौधरोपण भी कराए जाने को कहा। केन्द्रीय टीम ने नोडल अधिकारी मुरली मनोहर सिंह, डीसी मनरेगा इंद्रमणि त्रिपाठी, बीडीओ लालगंज अश्विनी कुमार सोनकर आदि रहे। वहीं तालाबों के सौन्दर्यीकरण को लेकर गांव के भूपेन्द्र यादव, रामसिंह पटेल, देवेन्द्र सिंह, मनोज त्रिपाठी, धीरेन्द्र सिंह, खलील अहमद आदि ने भी टीम को सुझाव दिये। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.