चार आरोपियों के खिलाफ महिला की पिटाई को लेकर केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ महिला की पिटाई व गालीगलौज को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के बभनपुर निवासी बृजलाल सरोज की पत्नी रामरती ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के संजय सरोज पुत्र भोंदी तथा मुकेश पुत्र तीरथपाल व भोंदी की पत्नी गोपलाहिन तथा तीरथपाल की पत्नी संगीता ने उसे लाठी डंडे से मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपी गालीगलौज करते हुए जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।