दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट व तोडफोड का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा गालीगलौज व तोडफोड का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के गौतमपुर शीतलमऊ स्व. रामलखन की पत्नी सुशीला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सोलह जून को आरोपी उसके घर के सामने दीवार निर्माण के विवाद को लेकर मारपीट करने लगे। आरोपियो ने पीडिता को गाली देते हुए जानलेवा धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी गांव के मनोज यादव व विनोद कुमार यादव पुत्रगण रामसजीवन ने दरवाजे पर रखी कुर्सी व चारपाई आदि तोडकर नष्ट कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरूवार की रात आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है।