राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कोंग्रेसियों का प्रदर्शन
प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी को जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए और दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने पार्टी मुख्यालय को सील किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को बड़ी संख्या में जिला शहर कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा की केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के बयानों के बहाने परेशान कर रही है। जो निंदनीय है। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा की सरकार जमीनी स्तर पर पूरी तरह विफल है। कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है। यह एक विचारधारा है जिसकी लड़ाई हम मजबूती से लड़ेंगे। प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति सम्बोधित मांगपत्र अपर जिलाधिकारी रेनू सिंह को सौपकर मांगे जल्द पूरी करने की बात कही।
ज्ञापन देने वालो में शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, सुधाकर तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, सिद्धनाथ मौर्य, रामछबीले मिश्रा, मनोज पसी, रईस अहमद, फुजैल हाश्मी, दिवाकर भारतीय, विवेक पाण्डेय, दिनेश सोनी, सादाब अहमद, आशीष पाण्डेय, राकेश पटेल, अनिल कुशवाहा, महेश तिवारी, आर के गौतम, अंजुम नाज, इशरत अली, शुभम शुक्ला, सौरभ चौधरी, किशोर वार्ष्णेय, प्रदीप नारायण समेत आदि लोग मौजूद रहे।