चौधरी ए की जीत में अमर का बहुमुखी प्रदर्शन
प्रयागराज। चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब ए ने आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब को 157 रन से हराकर शीलू भार्गव स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्ण अंक हासिल किए है। विजेता टीम के अमर चौधरी के बहुमुखी प्रदर्शन (81 रन नाबाद, 51 गेंद, 14 चौके एवं 3.4 – 2 – 3 – 5) जीत में अहम भूमिका निभाई है। शुक्रवार को केपी कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब ए ने 40 ओवर में छह विकेट पर 286 रन ( अमर चौधरी 81 नाबाद, यादवेंद्र सिंह यादव 64, अभिषेक यादव 63, अभिकेश्वर मिश्रा 24, संदीप यादव 14 रन, सौरभ यादव 2/41, संदीप पटेल 1/36, रुद्राक्ष यादव 1/48, अभिषेक सिंह 1/50, अभिनय मिश्रा 1/53 ) बनाए। जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 22.4 ओवर में 129 रन ( अंकित यादव 36, अनुज शुक्ला 26, आदर्श पांडेय 13 रन, अमर चौधरी 5/03, शुभम पटेल 2/25, शुभ शर्मा 2/38, अभिकेश्वर मिश्रा 1/16 ) पर सिमट गई। मैच में हितेश श्रीवास्तव व अजय कुमार ने अंपायरिंग और प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।