विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में दो छात्राएं अनुचित साधन का प्रयोग करते पाई गई
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में प्रथम पाली में विश्वविद्यालय के सचलदल ने गोण्डा जनपद के मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय, असदा, खरगूपुर में दो छात्राओं को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा। प्रथम पाली की परीक्षा में बीए भाग तीन भूगोल प्रश्न-पत्र में 35 हजार 208 के सापेक्ष 708 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 35 हजार 208 के सापेक्ष 708 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें 20 हजार 764 छात्र व 14 हजार 444 छात्राएं रही। वही 544 छात्र तथा 164 छात्राएं अनुपस्थित रही। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सातों जनपदों में सचलदल द्वारा सघन तलाशी कराई गई जिनमें गोण्डा जनपद में दो परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करती हुए पाये गए। विश्वविद्यालय द्वारा इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।