गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी शराब माफिया के अनुमानित 39 लाख की चल अचल संपत्ति प्रशासन ने किया जब्त
गोसाईगंज – अयोध्या। शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के आरोपित जहरीली शराब माफिया के चल अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया। जिसकी कीमत लगभग 38 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है। जिसमें सबसे अधिक संपत्ति मो. वैस अंसारी का है जो 24,37,550₹ की संपत्ति एसडीएम और सीओ के द्वारा 10 जून 2022 दिन शुक्रवार को कुर्क कर अपने कब्जे में कर लिया। सीओ सदर एसपी गौतम ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 ग्राम दफरपुर पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब वितरण के सिलसिले में एक की मौत हो गई थी। उस समय शासन ने सभी आरोपितो के विरुद्ध कड़ा फैसला लेकर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। शराब माफिया मोहम्मद वैस अंसारी निवासी कटरा गोसाईगंज के खिलाफ वर्ष 2021 मे ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री किए जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत हैं। उसके द्वारा अपराधों में संलिप्त रहकर अवैध रूप से अचल संपत्ति एकत्रित की गई। अयोध्या मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम सदर आर के शुक्ला सीओ सदर एसपी गौतम के साथ गोसाईगंज थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा साथ में क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो मोहम्मद वैस अंसारी का गोसाईगंज नगर में जो भूमि अवैध कमाई से बनाई थी। अवैध संपत्ति का विवरण तैयार किया गया। इसमें पाया गया कि माफिया द्वारा अवैध रूप से बनाई गई भूमि व एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी आदि की अनुमानित कीमत 24,37,550₹ है। उसके खिलाफ गोसाईगंज थाना में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे पंजीकृत हैं। अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के कुर्क किए जाने के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में गोसाईगंज एवं काजीपुर गाडर के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी व गोसाईगंज थाना प्रभारी की मौजूदगी में मकान भूमि तथा वाहनों को जब्त कर लिया गया।