प्रमोद तिवारी के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर दी बधाई।
पूर्व प्रदेश महासचिव पं श्याम किशोर शुक्ल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, केंद्रीय कांग्रेस समिति के सदस्य श्री प्रमोद तिवारी को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा की देश के सर्वोच्च सदन में अब राजस्थान की आवाज़ मुख्य रूप से गूंजेगी और प्रमोद जी ने राज्यसभा सांसद बनकर प्रतापगढ़ का सम्मान बढ़ाया है । इसके साथ ही रास्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के साथ साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत , प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट सहित सभी सम्मानित विधायक गणों जिन्होंने अपना मत श्री प्रमोद तिवारी को देकर उन्हें विजय दिलाया है उन सभी को हृदय से आभार प्रकट किया।
पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ल ने भी श्री प्रमोद तिवारी जी के राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दिया और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।