Logo

शराबी पति बना ‘हैवान’ पीट-पीटकर ली पत्नी की जान

कटरा मेदनी गंज । नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजगढ़ गांव के रम्मन का पुरवा पटेल बस्ती में पति पर हैवानियत इस कदर हावी हुई की पत्नी को ही शराब के नशे में पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी अनुसार मऊआइमा क्षेत्र के जाजापुर गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र छेदी लाल पटेल ने अपनी बहन आरती देवी की शादी राजगढ़ गांव निवासी अश्वनी पटेल उर्फ बबलू पुत्र स्व श्याम लाल पटेल के साथ 27 जून 2020 को पूरे रीति रिवाज से शादी किए थे।शादी के बाद आरती और अश्वनी में अधिकतर लड़ाई होती रहती थी।ससुराली जनों द्वारा आरती को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था।मृतक लड़की के मायके वालों के अनुसार ससुराली जनों को कई बार समझाने का भी प्रयास किया लेकिन उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।इसके बाद रोजाना आरती के साथ मारपीट होती थी।शादी के बाद कुछ माह आरती ससुराल में रही फिर प्रताड़ना से मजबूर मृतका मायके चली गई थी।फिर लड़के पक्ष वालों ने लड़की आरती के घर जाकर पंचायत करा कर व समझा बुझा कर 19 मई 2022 को वापस घर ले आए।पुनः विवाद होने लगा । बीते बृहस्पतिवार रात को पड़ोसी के यहां एक समारोह के दौरान दोनों पति-पत्नी उसमें शरीक हुए थे तथा पति अधिक मात्रा में समारोह के दौरान शराब पी रखी थी घर पहुंचने पर कहासुनी के दौरान रात में पत्नी  को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई मारपीट के दौरान पति पत्नी के सिवा घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था घर के अन्य सदस्य रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे। ग्रामीणों द्वारा मृतका के भाई को सूचना दी, कि उसकी बहन की मौत हो चुकी है।सूचना पाते ही परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा की उसकी बहन का शव पड़ा था।मृतका के भाई ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया , कि 2लाख रूपये और सोने की चैन ससुराली जनों द्वारा मांगा जाता था।ना मिलने पर लाठी और डंडों से पीट पीट कर मार डाला गया।मृतका के शरीर पर चोटों के निशान गवाही दे रहे हैं कि किस तरह से तड़पा तड़पा कर मारा गया है।मृतका आरती के परिजनों द्वारा नगर कोतवाली में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।पुलिस द्वारा मृतका के पति व सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.