प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय बना यू पी एस कटरा गुलाब सिंह
मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम में राज्य स्तर पर हुआ चयन*
उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों से शिक्षक को मिली पहचान*
कटरा गुलाब सिंह,प्रतापगढ़ । विद्यालयों के उल्लेखनीय कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम का जनपद स्तर से चयनित प्रविष्टियों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर निर्णायक मंडल के द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र संख्या, छात्रों की औसत उपस्थिति, अपेक्षित लर्निंग आउटकम्स की संप्राप्ति, विद्यालय में बच्चे की खेलकूद/ सहगामी क्रियाओं में प्रतिभागिता, सामुदायिक सहयोग, विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं यथा स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, खेलकूद की सामग्री, फर्नीचर आदि की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण,शौचालय की क्रियाशीलता, विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था एवं क्रियाशीलता, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु प्रयास आदि के आधार पर प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर निर्णायक मण्डल के द्वारा प्रतापगढ़ से मुहम्मद फरहीम उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह, विकास खण्ड मान्धाता का चयन किया गया। चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के सभागार में सम्मानित किया जाएगा।मतेंद्र कीर्ति।