Logo

रंजिश में युवक को पीटकर किया मरणासन्न, आरोपी पर केस

लालगंज प्रतापगढ़। रंजिश के चलते युवक की पिटाई के मामले पर आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के अगई निवासी ओमप्रकाश के पुत्र जीतेश पाण्डेय ने कोतवाली मे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के सुशील उर्फ रजने ने गुरूवार की सुबह सात बजे घर मे घुसकर लोहे की राड से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। विवाद के दौरान आरोपी का मोबाइल फोन भी मौके पर गिर गया। शिकायत के आधार पर आरोपी सुशील के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद रानीगंज कैथौला चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.