Logo

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृपाल शर्मा अमृत सरोवर का अभय सिंह ने किया भूमि पूजन

गोसाईगंज अयोध्या। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृपाल शर्मा अमृत सरोवर वीरशाहपुर का भूमि पूजन गोसाईगंज विधायक अभय सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जल संचयन के क्रम में इस सरोवर का निर्माण कराने जा रही है सरोवर के निर्माण से गांव के लोगों को जल संचयन के अलावा अनेक लाभ मिलेगा, सुंदरीकरण के उपरांत लोगों के टहलने घूमने योग व्यायाम करने के लिए यह जगह अनुकूल साबित होगी। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी पन्द्रह अगस्त से पूर्व संपूर्ण कार्य पूर्ण होना है पन्द्रह अगस्त को इसी अमृत सरोवर पर समारोह पूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। ग्राम प्रधान उषा सिंह, प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह, सचिव विष्णु कुमार ने विधायक का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रधान अमसिन सती प्रसाद वर्मा, श्याम सिंह, उदयभान यादव, रामतीरथ वर्मा, भीष्म नारायण सिंह, मान बहादुर सिंह, बलवंत सिंह, शोभनाथ सिंह, सोनू सिंह, अमित सिंह मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.