Logo

11 जून को हनुमान जी की निकलेगी भव्य झांकी व विशाल भंडारा

अयोध्या। संकट हरण मनुमान मन्दिर लोहार गली महाजनीटोला में संकट हरण हनुमान जी की भव्य झांकी व उसी शाम 7 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मन्दिर के यजमान स्थानीय निवासी शिवदयाल नाग व उनकी पुत्रवधु रूबी नाग पति श्याम कुमार नाग हनुमानजी महाराज की  पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर भंडारे का शुभारंभ करंगे जिसमे उन्होंने पूरे जिले से हनुमानभक्तो को आमंत्रित किया हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.