Logo

विपक्षीगण से मिलीभगत करके आदेश पारित करने की शिकायत

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। तहसील रानीगंज अंतर्गत गांव पिपरी खालसा निवसी देवी प्रसाद पुत्र स्व. राधाकृष्ण के वकील रवि कुमार द्विवेदी एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी रानीगंज पर विपक्षीगण से मिलीभगत करके विपक्षी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आदेश देने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करके विधिक रूप से आदेश पारित कराने की मांग की है। इस सम्बंध मंे शिकायतकर्ता का आरोप है कि वादिनी श्रीमती सरोज व उसके पति अश्वनी कुमार तथा तत्कालीन एसडीएम रानीगंज व सम्बंधित पेशकार अनुराग तिवारी, स्टेनो कुलदीप मिश्र, राजस्व निरीक्षक यशवंत सिंह व हल्का लेखपाल जगन्नाथ यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। तत्कालीन एसडीएम रानीगंज ने दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बचाने के लिए असत्य आख्या दिया है। आख्या की आपत्ति 23 सितम्बर 20 को दिया था। इसके बावजूद तत्कालीन एसडीएम रानीगंज ने विपक्षीगण को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया थ। जो विधि विरूद्ध है। ऐसे में श्रीमान जी से निवेदन है कि मामले में आरोपियों को दण्डित करने की कृपा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.