बदलते मौसम में सेहत को बढ़ा खतरा जुकाम, बुखार व बीपी के बढ़े मरीज
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। इस समय मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सेहत के लिए खतरा बढ़ गयाा है। दोपहर के समय गर्मी और सुबह मौसम सर्द होने के कारण लापरवाही करने वाले लोग सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की चपेट में आ रहे ह। साथ ही बीपी एवं श्वसन सम्बंधी मरीजो के लिए भी समस्या बढ़ गई है। डाक्टरो का कहना है कि इस बदलते मौसम में सावधानी बरतने पर ही बीमारी से बचा जा सकता है। बताते चले कि इस समय दिन में अच्छी धूप निकलने के कारण कड़ाके की ठण्ड झेल रहे लोगो को राहत मिल गई है। अधिकांश लोगो ने गर्म कपडे पहनना भी बंद कर दिया हैं हालांकि यह लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। इस मौसम में बीमार होने से बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में चिकित्सको की सलाह लेना जरूरी है। जिला व अन्य सरकार एवं निजी अस्पतालो में सर्दी, जुकाम, बुखार कोल्ड, डायरिया, अस्थमा, ब्लड प्रेशर के मरीज आने शुरू हो गए है। इसमें से अधिकांश लोगो को मौसम की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. आरपी चैबे के मुताबिक इस मौसम में सतर्क रहकर ही बीमार होने से बचा जा सकता है। चिकित्सको के मुताबिक मौसम में उतार चढ़ाव के कारण दिल के मरीजो के लिए दिक्क्त बढ़ सकती है। ऐसे में उन्हे गर्म कपड़े पहनना जरूरी है। इस समय चिकनाई युक्त भोजन से दूर रहे तथा नमक की सही मात्रा का प्रयोग करे। सुबह, शाम गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकले। डा. आरपी चैबे के मुताबिक इस मौसम में दिल के मरीजो की दिक्कत बढ़ सकती है। मौसम में उतार चढ़ाव के कारण जोड़ो का दर्द बढ़ सकता है। इसके लिए धूप सेके अथवा गर्म कपड़े से सिकाई करे। मछली, मांस व शराब के सेवन से बचे अन्यथा यह मौसम घातक सिद्ध हो सकता है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. मनोज खत्री के मुताबिक इस मौसम में जरा सी लापरवाही से कोल्ड डायरिया चपेट में ले सकती है। ऐसे में यदि बुखार के साथ पेट में दर्द हो तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर दवा का सेवन करे। ठण्डी वस्तु जैसे कोल्डड्रिंक, फ्रिज के पानी से परहेज करे। बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनिल कुमार का कहना है कि मौसम मे हो रहा बदलाव बच्चो की सेहत के लिए अधिक घातक है। ऐसे में बच्चो को सुबह शाम गर्म कपड़े पहनाएं। सर्दी, जुकाम के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले। साथ ही समय समय पर गुनगुना पानी पिलाते रहे।