बांग्लादेश में हिंदू मंदिर व कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
पट्टी | विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास पट्टी तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम को बांग्लादेश तथा कश्मीर में हिंदू भाइयों के ऊपर होने वाले अत्याचार व हमले के खिलाफ मुख्यमंत्री व भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा | इस दौरान आचार्य विष्णु दत्त तिवारी के अलावा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विमल सिंह, सचिन सिंह, संदीप सिंह, सत्यम सिंह, संगम लाल, मृत्युंजय सिंह, सोमनाथ यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे | इस दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर पट्टी कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह तथा एस आई मोहम्मद कासिम खान के साथ भारी पुलिस बल तहसील गेट पर मौजूद रहा जहां पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम को सभी की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया | इस दौरान एसडीएम पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया कि इस ज्ञापन को वह शासन स्तर पर भेजेंगे |