Logo

कैडेटों को पढ़ाया जा रहा सामाजिक जागरूकता का पाठ

प्रतापगढ़। देश सेवा में अहम किरदार निभाने वाले राष्ट्रीय कैडेट्स कोर यानि एनसीसी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इनके हुनरबाज हर देश सेवा से जुड़े किरदार को निभाने जज्बा रखते हैं। सामाजिक सरोकार से इनका वास्ता कराने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए चिलबिला स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर में कैम्प इनको तराशा जा रहा है। 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के तत्वावधान में आयोजित कैम्प 16 से 25 अक्टूबर के बीच चलेगा। जिसमें प्रयागराज को मिलाकर कुल 402 बालक और 232 बालिकाएं और 25 सैन्य अधिकारी भाग ले रहे हैं। कैम्प में फिट इंडिया, डिजिटल इंडिया, संचारी रोग इत्यादि के बारे में जागरूक किया जायेगा। ताकि ये समाज के उत्थान में सहयोगी बन सके। कैप्टन राकेश तिवारी, विनोद सिंह, लेफ्टिनेंट माया राम, सुनील कुमार, कृष्ण मणि सहयोग कर रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.