ओबीसी समाज की अनदेखी के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जातिवार जनगणना कराए जाने को लेकर एवं 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण की अनदेखी और ओबीसी समाज को पूर्ण आरक्षण देने की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा की अगुवाई में अयोध्या कांग्रेस जनों ने 3 सूत्रीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया ज्ञापन में कई राज्यों में कुल आरक्षण की सीमा पढ़ाने की मांग,कई जातियों का अन्य पिछड़े वर्ग में शामिल होने की मांग और पिछड़ी जातियों के आरक्षण पर न्यायपालिका द्वारा वास्तविक जनसंख्या के आंकड़ों की मांग की गई है।ज्ञापन सौंपने से पूर्व उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजदेव वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की निष्ठुरता से पिछड़ा वर्ग समाज को जनसंख्या के अनुपात में सभी संस्थाओं एवं संस्थानों में भागीदारी नहीं मिल पा रही है और पिछड़ा वर्ग हेतु आयोग व मंडल कमीशन की रिपोर्ट अनुसार उनके हक की हिस्सेदारी केंद्र सरकार नहीं प्रदान कर रही है अगर जल्द ही ओबीसी समाज को उनकी हिस्सेदारी नहीं मिलती तो सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी अयोध्या के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता,रामनरेश मौर्य,अब्दुल हकीम,शरद शुक्ला,शैलेन्द्र पाण्डेय,मधु पाठक,बृजेश रावत,अजीत वर्मा,बलबीर सिंह कोरी,राहुल मौर्य,विनोद यादव,अमित पटेल,शैलेंद्र यादव,महेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।